लोहाघाट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट, चम्पावत में आज दिनांक 15 मई 2023 को विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रोफेसर विनय विद्यालंकार रहे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति में परिवार के महत्त्व को बताया और कहा कि परिवार सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण इकाई होती है, जहां से बालक बालिका के भविष्य की नींव तैयार होती है। अतः प्रत्येक माता पिता को उचित संस्कार देने के लिए सजग रहना चाहिए। प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा कि आज बदलते परिवेश में संस्कृति का संरक्षण अत्यावश्यक हो गया है। हमें नैतिक मूल्यों के विकास हेतु ध्यान देना होगा। डॉ प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि हमें अपने अतीत से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हमारी ऋषि परम्परा अत्यन्त समृद्ध रही है, गोत्र परम्परा एकदम वैज्ञानिक है, जिसे आज की पीढ़ी को अवश्य जानना चाहिए। डॉ सुमन पाण्डेय ने परिवार को केन्द्रित करते हुए एक कविता प्रस्तुत की। छात्र संघ के विवेक जोशी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने भी विचार प्रस्तुत किये और कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वालों के लिए यही धरती ही स्वर्ग के समान है। कार्यक्रम संयोजक डॉ कमलेश शक्टा ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की, और सभी अतिथियों का स्वागत किया। सहसंयोजक श्री भूप सिंह धामी ने रामायण और महाभारत की उपयोगिता के बारे में बताया और आज के दौर के लिए श्रेष्ठ बताया। इस दौरान एनसीसी के कैडेट्स ने भी अपनी बात रखी। जिनमें एसयूओ विवेक श्रीवास्तव, कैडेट निकिता तड़ागी, रोहित सिंह कुंवर, तनूजा जोशी, रिदिमा जुकरिया, ने विचार साझा किये। इस अवसर पर डा अर्चना त्रिपाठी, डा भगत राम लोहिया, डा राम धन नौटियाल सहित अनेक छात्र छात्रा उपस्थित रहे।