
लोहाघाट। जीआईसी बापरू में विभागीय निर्देशानुसार विद्यार्थियों की चित्रकला, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें उत्तराखंड के सहयोगी राज्य कर्नाटक पर आधारित वर्षभर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। श्री उपाध्याय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कर्नाटक राज्य की संस्कृति एवम् विविधताओं से बच्चों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। विगत वर्ष भी विद्यालय से राजेन्द्र गड़कोटी के नेतृत्व में सचिन उपाध्याय द्वारा कर्नाटक राज्य में प्रतिभागिता की गई थी।
छात्रों द्वारा विविध प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में मनीषा बिष्ट, गायत्री मेहता, रूबी शर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में गायत्री मेहता,अंकुर जोशी, क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। चयनित छात्रों के परिणाम विकासखण्ड को प्रेषित किए गए हैं । कार्यक्रम में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र गड़कोटी तथा प्रकाश राम टम्टा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।