लोहाघाट। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर महादेव मंदिर के गीता भवन में विधायक नगर पालिका एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष द्वारा दी गई धनराशि के शिलापटो को तोड़ने के आरोप में मंदिर के बाबा मोहननंद के विरुद्ध नगर पालिका के ईओ अशोक अधिकारी द्वारा पुलिस में प्राथमिकी की दर्ज की गई है।जिसमें कहा गया है कि उक्त बाबा द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 2/3, आईपीसी की धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा एस आई हेमंत कठायत को विवेचना का कार्य सोपा गया है। इससे पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया लोगों ने चेतावनी दी है। कि यदि शनिवार 5:00 बजे तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन छेड़ देंगे इससे पूर्व लोगों ने रामलीला मैदान में बैठक कर बाबा द्वारा किए गए कृत्य की घोर आलोचना की प्रदर्शन करने वालों में राजू गडकोटी, बृजेश मेहरा,गिरीश कुंवर, भुवन बिष्ट ,प्रकाश पुनेठा, चंद्रशेखर बगौली ,आदि तमाम लोग शामिल थे।