चंपावत। चंपावत में दिनांक 16/07/2024 को अमित कुमार द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चंपावत और 18 सीमा चौकियो में कुल 900 वृक्षारोपण कर हरेला कार्यक्रम मनाया गया। हरेला कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार के द्वारा सभी बल कर्मियों एवं उनके परिवार को हरेला पर्व की बधाई दी गयी। वाहिनी के परिसर में बलकर्मियों द्वारा हरेला कार्यक्रम के अवसर पर लंबी उम्र के पौधे और फलदार पौधे लगाए गए। द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों और जवानों को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कुमाऊं में हर वर्ष जुलाई माह में होने वाले हरेला पर्व की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया गया कि यहां के लोग इस त्यौहार को हरियाली शांति समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में मानते हैं। इधर हरेला पर्व के अवसर पर जिला अधिकारी नवनीत पांडे , जिला पुलिस अधीक्षक, जिला वन अधिकारी, जिला ब्लाक प्रमुख तथा अन्य जिला प्रशासन के साथ पंचम वाहिनी के अधिकारी तथा जवानों ने डुंगरासेट्टी वन क्षेत्र में लगभग 500 वृक्षारोपण किया। हरेला पर्व में डॉ. विशाल बरनवाल द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) ,चंद्रशेखर पाटिल उप कमांडेंट ,हेमंत कुमार उप कमांडेंट, नितिन कुमार सिंह उप कमांडेंट ,डॉ घनश्याम पटेल ,उप कमांडेंट (पशु चिकित्सक) , संजय कुमार सहायक कमांडेट (संचार ) आदि जवान के साथ वाहिनी परिसर की सभी संदिक्षा परिवार भी उपस्थित रहे।