लोहाघाट। देवीधार में आज 24वां पांच दिनी देवी महोत्सव शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने महोत्सव का आगाज करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों में आपसे मेल – जोल बढ़ाने के साथ हमें न केवल संस्कृति से जोड़ते हैं बल्कि बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उन्हें एक मंच भी मिलता है। उन्होंने महोत्सव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से समृद्ध इस क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित व विकसित करने के लिए जहां सभी से सहयोग की अपील की वहीं उन्होंने देवीधार विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता समेत इससे जुड़े सभी लोगों के प्रयासों को भी सराहा । इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से क्षेत्रीय विधायक समेत उनके साथ आए विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख भगीरथ भट्ट, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, शैलेंद्र राय, कविराज मौनी, नवीन जोशी, प्रकाश माहरा, बल्लू मेहर का भावपूर्ण स्वागत किया। कार्यक्रमों का संचालन शिक्षक नरेश राय ने किया‌। इस अवसर पर रुमझुमा के कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
इससे पूर्व ढोल निकालो एवं आकर्षक छोलिया नृत्को के साथ राय नगर चौड़ी, डैसली, कलीगांव एवं गोरखा नगर के लोगों के अलावा महिलाओं ने खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाडं ला गीत पर भव्य व आकर्षक झांकियां निकाली गई जो हनुमान मंदिर, महाकाली मंदिर, बिलवा मंदिर होते हुए मुख्य मंदिर पहुंची। झांकियां के पहुंचने के साथ पूरा मैदान लोगों से भर गया। महोत्सव में दूर दराज क्षेत्रों से व्यापारी यहां आए हुए हैं। महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता, प्रकाश राय नाथूराम राय, योगेश मेहता, शिवराज बिष्ट, भैरव राय, मनोज कापड़ी, आनंद राय, शेखर गोरखा, जितेंद्र राय, सोनू बिष्ट, रमेश बिष्ट, मोहन सिंह, लोक सिंह,आदि लोगों ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत किया। महोत्सव के अध्यक्ष ने बताया कि 21 जुलाई को महोत्सव के अंतिम दिन, तीनों गांवों से महामाया मां भगवती की भव्य शोभायात्रा निकलेंगी। इससे पूर्व स्कूली बच्चों के शैक्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी महोत्सव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS