लोहाघाट। आधुनिक भारत के निर्माता एवं देश की आन- बान और शान के लिए अपने को समर्पित कर चुके पीएम नरेंद्र मोदी की विशिष्ट राष्ट्र सेवा से प्रभावित होकर यहां के जीवन का लंबा अनुभव ले चुके शिक्षाविदों ने उनके जन्मदिन पर अपनी शेष आयु मोदी जी को सौंप दी है, जिससे वह लंबे समय तक देश का नेतृत्व कर सकें। जीवन का शतक पूरा करने जा रहे वयोवृद्ध शिक्षक मोती सिंह मेहता का कहना है कि जन्मदिन वह घड़ी होती है, जिसे इंसान खुशी के साथ मनाता है। यदि इस दिन शुभकामनाएं मिली तो उसकी खुशी को दोगुना कर देती हैं। उन्होंने अपनी शेष आयु मोदी जी को सौंपते हुए अपनी रचना में कहा – “दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर, आपका व देश का नाम हो, कदम कदम पर दुनिया देश को सलाम करे।”
खेतीखान के समाज के लिए समर्पित शिक्षाविद चिरंजी लाल वर्मा एवं डॉ. लक्ष्मी दत्त ओली प्रधानमंत्री के इतने प्रशंसक हैं कि उन्होंने भी अपनी शेष आयु मोदी जी को सौंप दी है। दूसरों की खुशी में अपनी खुशी देखने वाले दोनों वयोवृद्ध जीवनसाथियों का कहना है कि मोदी जी मानव नहीं युगावतार हैं, जो भगवा वस्त्र में एक साधु, सैनिक पोशाक में सैनिक एवं साधारण कपड़ों में राजकुमार लगते हैं। जिनकी सांसों में देशभक्ति, खून में अनुशासन, ऐसा दृढ़ यी राष्ट्रनेता को उन्होंने आज तक कभी नहीं देखा, जिनमे असंभव को संभव करने की क्षमता है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो शिखर पर होते हुए परिवार के लिए नहीं राष्ट्र के लिए सोचते हैं। कभी अवकाश न लेने, कभी न थकने, विरोधियों द्वारा खड़ी मुश्किलों का डटकर मुकाबला करने, सही समय पर रामबाण की तरह निर्णय लेने जैसे गुण उनके व्यक्तिव में समाए हैं। उनके व्यक्तित्व में हिंदुत्व समाया है और उनकी आंखों की चारित्रिक चमक सबको चकाचौंध कर देती है। जीवन के 73 वसंत देखने के बावजूद भी 15-20 घंटे काम करने की जिस व्यक्ति में क्षमता हो, काम करते जिसके चेहरे में शिकन न आती हो ऐसा व्यक्ति मानव नहीं महामानव है। उन्हें और लंबे समय तक राष्ट्र सेवा के लिए हम उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप अपनी शेष आयु उन्हें अर्पित करते हैं। उनका यह भी कहना है कि हम रहें ना रहें, मोदी जी को ईश्वर देश सेवा के लिए लंबी निरोगी आयु दें। इसी में हम सब का तथा देश का भला होगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *