लोहाघाट। डायट लोहाघाट में दो दिवसीय जनपदीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 60 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गायन एवं नृत्य विधाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विजेता शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता कमल गहतोड़ी के अनुसार विजेता शिक्षक एवं विद्यार्थी आगामी माह राज्य में होने वाली प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। सीईओ आरसी पुरोहित ने विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के टी सी कश्मीरा, केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट की वैशाली अंबेडकर तथा मल्लिकार्जुन स्कूल चंपावत की शांति जोशी निर्णायक रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डाइट प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि सीईओ आर सी पुरोहित सहित निर्णायकों, अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा, डॉ अवनीश कुमार शर्मा, डॉ नवीन जोशी, डॉ लक्ष्मी शंकर यादव, डॉ पारुल शर्मा, नवीन उपाध्याय, कृष्ण सिंह ऐरी, नवीन ओली, शिवराज सिंह तड़ागी, डा अरुण तलनियां, मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय सहित संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


पाटी विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय पनिया,रमक, देवीधुरा के छात्र व शिक्षकों ने मारी बाजी।

शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग में हेम चन्द्र पांडे प्रथम, लीला तिवारी द्वितीय, दीपा पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षक वर्ग सुगम संगीत में नरेंद्र नाथ गोस्वामी प्रथम, डॉ. सुधाकर जोशी द्वितीय विदुषी सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षक वर्ग नृत्य विधा में जीआईसी रमक की शिक्षिका रेखा कनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। इसी विधा में रंजीत राणा द्वितीय तथा संतोष तृतीय स्थान पर रहे। लोक गायन जूनियर वर्ग में सुमित कुमार प्रथम, तमन्ना द्वितीय, गोपाल कृष्ण तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग लोक गायन में आकांक्षा तिवारी प्रथम, अंकिता गहतोड़ी द्वितीय तथा हर्षित जोशी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग नृत्य में कोमल बोहराल प्रथम,अम्बिका जोशी द्वितीय तथा अंशिका अधिकारी तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग नृत्य में सुमन रावत प्रथम, खुशी कश्यप द्वितीय तथा प्रियंका बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *