लोहाघाट। मंदिर से चोरियां करने वाले लोगों के लिए लोहाघाट किसी वरदान से कम नहीं है। यहां लगातार हो रही चोरियों का कोई खुलासा न होने के कारण चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने तीन दिन के भीतर महत्वपूर्ण मंदिरों से सोने चांदी के आभूषण, तांबे के बर्तन एवं घंटियां साफ कर दी हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार गंगनौला गांव के त्योदर बाबा मंदिर में तीन रोज पहले सोने चांदी के आभूषण, नगदी, तांबे के बर्तन, एवं ढोल-दमाऊ आदि को चुराने में चोर सफल हो गए। जिनको पकड़ने में पुलिस पसीना बहा रही थी कि नगर के समीप देवीधार के हनुमान मंदिर से 25 किलो वजनी घंटी में हाथ साफ कर गए। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई है। खेतीखान,बाराकोट आदि स्थान के कई मंदिरों में हुई चोरियों का आज तक कोई अता-पता नहीं चला है। जिससे चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे अब नगर के समीप के मंदिरों में भी धावा बोलना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन कर पुलिस को जगाने का प्रयास किया था, जिसमें कई महीनो से गायब बालिका को पुलिस ने बरामद किया। लोगों में अब पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश पनपता जा रहा है । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सी एम धामी के मॉडल जिले में यदि इस प्रकार से पुलिस की निष्क्रियता से लोग अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।