चम्पावत। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में विश्व कल्याण के लिए प्रतिवर्ष पूरे उत्तराखंड में निकाली जा रही विश्वनाथ जगदीशिला डोली रात्रि के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा वर्षभर सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू करते हुए आज जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। रथयात्रा के जिला संयोजक एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कमल कालाकोटी, लोकेश पांडे, भुवन चौबे, विनोद बडेला, गोलू गंगोला, नाथ सिंह बोहरा लालू देव, विपिन जोशी आदि ने 9 यूनिट रक्तदान किया।