देवीधुरा। बाराही धाम में इस वर्ष होने वाले बग्वाल मेले को अधिक सुविधायुक्त बनाने के साथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सात किलोमीटर के दायरे में होने वाले मेला क्षेत्र समेत हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन शिलाखंडों के मध्य स्थित मां बाराही के पाषाण मंदिर के भी दर्शन किए तथा जिले के लोगों की सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट एवं मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री ने पुलिस अधीक्षक का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पीठाचार्य शास्त्री ने कहा कि लोहाघाट क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को वन चेतना केंद्र के पास तथा हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को हनुमान मंदिर तक आने की सुविधा देने के बाद वाहनों को पार्किंग स्थल में भेजा जाए। ऐसा करने से बाहर से आने वाले लोगों को बग्वाल देखने में सुगमता होगी। उन्होंने मेले में आने वाले प्रत्येक व्यापारियों का सत्यापन करने तथा बग्वाल मेले के आस पास पुराने मकानों की छतों के ऊपर लोगों के बैठने पर पूरी रोक लगाने पर जोर दिया, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने एसपी को पुलिस द्वारा की जाने वाली तैयारी की विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने कहा मुझे मां बाराही के पाषाण मंदिर की गब्यूरी के दर्शन करने पर अलौकिक अनुभूति हुई। उनका कहना था कि मेले में आने वाले किसी भी तीर्थयात्री को कोई दिक्कत ना हो। उनकी सुरक्षा में कहीं कोई कसर नहीं रखी जाएगी तथा बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का एक मेहमान की तरह स्वागत व उन्हें सम्मान दिया जाएगा तथा मेले में आने वाले सभी बाहरी व्यापारियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन भी किया जाएगा। मालूम हो कि 16 अगस्त को मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं 19 अगस्त को मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *