लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट की दो शोध छात्राएं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता के अनुसार कल्पना और पूजा ने महाविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दोनों अर्थशास्त्र की शोधार्थी हैं। उन्होंने दोनों छात्राओं बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इसे महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना त्रिपाठी के अनुसार दोनों ही मेधावी छात्राआें ने अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इसी विषय पर शोध भी कर रही हैं। उन्होंने भी दोनों को विभाग की ओर से शुभकामनाएं दी हैं।