लोहाघाट I महिलाये ईश्वर की ऐसी कृति है यदि उन्हें आगे बढ़ने दिया जाए तो जीवन के हर क्षेत्र में भविष्य बनाने में वह पूरी तरह समर्थ हैं सिविल जज शिवानी पंचकूला ने यहां एचडीएफसी परिवर्तन आयोजित शुभारंभ करते हुए यह विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा इस बात की विशेष प्रसन्नता हुई की हमारी बहनों ने संगठित प्रयासों से पहाड़ी उत्पादों को एक पहचान देने के साथ स्वयं को रोजगार से जोड़ा हुआ है उन्होंने कहा की यह यह हितकारी कार्यशाला ऐसे समय आयोजित की जा रही है जब चंपावत जिले को मॉडल जिला बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं इससे पूर्व सिविल जज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया कार्यशाला के मुख्य घटक चंपावत मोनाल जुड़ी महिलाओं द्वारा मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत गीत से किया शोभना टम्टा एवं शिवराज सिंह बिष्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में सहायक निबंधक सुभाष घटोदी ने समितियां के कार्य क्षेत्र की जानकारी देते हुए कहा कि अब बंजर भूमि को आवाद कर रोजगार के रूप में दोहन किया जाएगा वर्तमान में समितियां से 2000 महिलाएं जुड़ी हुई है डी एच ओ तन पांडे ने कहा मोहन पालन एवं मशरुम के जरिए चंपावत जिले की विशेष पहचान बनाई जा रही है विभाग की ओर से लगभग 5000 मोहन बक्से काश्तकारों को दिए जा चुके हैं यह आप क्या कर रहे थे आइब के एक्सपर्ट मनोज नेगी ने कम भूमि में अधिक उत्पादन के साथ पारंपरिक खेती को आधुनिक ज्ञान विज्ञान से जोड़कर किसने की 2 गुना करने के उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अजीत सिंह नैनवाल व अखिलेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जिले के चारों विकास व के 50 गांव का सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन करने के लक्ष्य के साथ हमारा प्रयास है कि प्रति व्यक्ति वृद्धि कर जीवन स्तर में परिवर्तन लाना है चंपावत मोनाल के निदेशक मंडल की आशा सावंत गीता देवी शोभना तमता हंस चौबे पूजा देवी की भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि हम अतीत से अनुभव लेते हुए भविष्य की राह बनाते जा रहे हैं विभिन्न ग्रामों की ग्राम साथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर संतोष है कि वे ग्रामीण परिवेश की महिलाओं में वैचारिक परिवर्तन लाने में सफल होती जा रही है फोटो कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करती सिविल जज श्रीमती पश बोला
कार्यशाला में विभिन्न महिला समूह द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे बद्री गाय के विभिन्न उत्पादों को लेकर आए हित के स्टाल में लोगों ने काफी दिलचस्पी ली, चंपावत मोनाल के स्टाल में पहाड़ी मसाले एवं अन्य उत्पादों की खुशबू लोगों को आकर्षित कर रही थी इसी प्रकार पहाड़ी महक एवं प्रगति महिलाओं संगठनों द्वारा लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए थे I

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *