माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु 17.56 करोड़ की लागत से पीएम गति शक्ति योजना SACI के अंतर्गत 11 केवी एवं एलटी लाइन को भूमिगत किए जाने हेतु चंपावत नगरीय क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी कार्यालय, गोरलचौड, गोल्ज्यु मंदिर, नगर पालिका चंपावत, मल्ली बाजार, रिलायंस मार्ट, टीआरसी, शांत बाजार, जिला पंचायत एवं कनलगांव में यूपीसीएल विभाग द्वारा विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका आज विधिवत शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद चंपावत को आदर्श, सुंदर एवं सुरक्षित बनाने हेतु लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में जैसे पार्किंग, सड़क, बिजली, पानी, मंदिरों का जीर्णोद्धार आदि कार्य सम्मिलित हैं। आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद चंपावत के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं ने द्वारा विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभकिया जा रहा है। जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव संकल्पित हैं। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे, श्याम नारायण पांडे, मनोज तड़ागी, प्रसाद, प्रेमा चिलकोटी, गौरव पांडे, दिलीप सिंह मेहर, १ पांडे, कृष्णानंद जोशी, सुनील पुनेठा, विकास शाह,मुख्य अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद चंपावत के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं ने द्वारा विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभकिया जा रहा है।