लोहाघाट। बद्रीनाथ के लघु रूप में सकल धाम महर पिनाना के वैष्णवी शक्तिपीठ में आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ धर्मशाला एवं भंडार गृह के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। यह कुमाऊं का ऐसा धाम है जहां बद्रीनाथ जी के तर्ज पर 6 माह तक मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को धाम के द्वार बंद तथा बैसाखी पूर्णिमा के दिन खुलते हैं।
इस वर्ष धाम के कपाट कुंटे समय जिलाधिकारी नवनीत पांडे स्वयं उपस्थित हुए थे। तब से हम लोगों की दृष्टि में ओझल यह धाम काफी चर्चा आने के साथ यहां श्रद्धालुओं की काफी संख्या बढ़ती गई। आज मंदिर के पुजारी एवं कुल पुरोहित पंडित त्रिलोचन जोशी ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा 10 लख रुपए स्वीकृत किए गए थे। यहां जिला प्रशासन द्वारा दो सोलर लाइट भी लगाई गई है। इस अवसर पर जगदीश जोशी, खेमानंद जोशी, भागीरथ जोशी, दिलबर जोशी, खिलानंद जोशी, नरेश जोशी, दीपक जोशी, रमेश भट्ट, दया कृष्ण शर्मा समेत गांव के लोग मौजूद थे।
