लोहाघाट माँ दुर्गा महोत्सव गोरखा नगर में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ आज कई अन्य खेलकूद प्रतियोगिताये आयोजित की गई महोत्सव में रात्रि संध्या में आज कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये इससे पूर्व सभासद विनोद गोरखा द्वारा दीप जलाकर सास्कृतिक संध्या शुभारंभ किया सचांलन सचिव पवन बहादुर व संजय थापा ने किया अध्यक्ष राजू सार्की ने सभी अतिथियों का स्वागत किया समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने बताया कि कल दिनांक 19तारीख पंचमी नवरात्रि को कलश यात्रा के साथ साथ माँ दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा पूरे लोहाघाट नगर में निकाली जायेगी रात्रि संध्या कालीन कार्यक्रम में भूमि ग्रुप द्वारा माँ दुर्गा एवं महाकाली का तांडव नृत्य प्रस्तूत किया गया सत्यतम ग्रूप ने नशा मुक्ति नाटक पेश किया प्रिया ग्रूप द्वारा साड़ी सभांला तकिया रुमाल नृत्य पेश किया कार्य क्रम को सफल बनाने में शरद गोरखा रोबिन गोरखा रवि गोरखा शिवम गोरखा सुभाष सुमित भुवन बहादुर हरीश सार्की रोहन गोरखा आदि लोग सहयोग कर रहे हैं