लोहाघाट राजकीय पी जी कॉलेज में
5 दिवसिय रोवर रेंजर
शिविर शुरू हो गया है
इस राज्यस्तरीय शिविर में पिथौरागढ़ एवं चंपावत जिले के महाविद्यालयो के
60 रोवर रेंजर स्काउटिंग का प्रशिक्षण ले रहे है जिन्हें राष्ट्पति पदक के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर का सुभारम्भ प्रादेशिक संगठन कमिश्नर वीरेंद्र बिष्ट ने किया
विशिष्ट अतिथि मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता गुप्ता ने शिविर के दौरान सिवरार्थियो से पूर्ण निष्ठा व अनुसासन बनाये रखने पर जोड़ दिया जिला कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने बताया इस आवासी शिविर में 16 से 25 आय वर्ग के रोबर रेंजर को स्काउटिंग फ़ॉर ब्वाईज की जानकारियां दी जाएंगी शिविर में प्रादेशिक प्रशिक्षक जगन्नाथ गोस्वामी, जिला गाइड कमिश्नर शुशीला चौबे,सगठन कमिश्नर वेद प्रकाश पन्त, जिला सचिव डी के जोशी,
काउंसलर जनार्दन गडकोटी,जगतनाथ गोस्वामी महाविद्यालय के रोवर लीडर दिनेश राम,डॉ0 सुनील कुमार डॉ0 अनिता टम्टा, डॉ0 अर्चना त्रिपाठी,डा0 सुमन पांडेय डॉ0 भूपेन्द्र सिंह, डॉ0 वंदना, डॉ0 नीरज कांडपाल,चंद्रा जोशी रोवर देवेंद्र सिंह, ओ पी जोशी, रेंजर नीमा भट्ट, चाँदनी बोहरा, विवेक पुजारी, आदि लोग सहयोग कर रहे है