महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान है, और इसके द्वारा कई अनजान व्यक्तियों की जान किस प्रकार बचाई जा सकती है, के विषय में जानकारी भी प्रदान की गई। जिला अस्पताल चम्पावत से आई ब्लडबैंक की टीम ने महाविद्यालय में इस शिविर को सम्पन्न कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा कि आज पूरे देश में रक्तदान के महत्व के विषय में जागरूकता का बढ़ना एक स्वस्थ समाज के संदेश को आगे बढाता है। और विशेषतौर पर युवा वर्ग के माध्यम से यह संदेश और अधिक प्रभावी ढंग से दूर दूर तक जायेगा। जिला अस्पताल चम्पावत से आयी टीम के लैब टेक्नीशियन श्री उमेश सिंह बसेड़ा, टेक्नीशियन सुरेन्द्र सिंह, काउंसलर श्री हरीश पाण्डे व काउन्सलर सावित्री ने रक्तदान के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
इस अवसर पर 12 यूनिट रक्त लिया गया। युवाओं में रक्त दान के विषय में विशेष उत्साह देखने को मिला, इसमें एनसीसी व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भी पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ कमलेश शक्टा ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में रक्तदान शिविर को आयोजित करना प्राथमिकता है, जिसके तहत समय समय पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ ए के द्विवेदी, डॉ राम धन नौटियाल, डॉ भगतराम लोहिया, डॉ स्वाति जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विेवेक पुजारी, नीरज सक्टा पूर्व छात्र आशीष राय सहित एनसीसी एसयूओ विवेक श्रीवास्तव सहित अनेक छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।