चम्पावत, 18 अक्टूबर 2023
वन पंचायत हाल चंपावत में आयोजित महिला स्वरोजगार व आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के सहयोग से महिला विकास महिला संकुल संघ खर्ककार्की, लडीधुरा व रेगडु महिला संकुल संघ की 50 गरीबतम महिलाओं को रु 17,50000 (सत्रह लाख पचास हजार ) की ब्याज मुक्त परियोजना सहयोग राशि मा. मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी द्वारा डेयरी विकास, बकरी पालन, मुर्गी पालन , रिटेल साप, आदि उद्यम स्थापना व व्यवसाय संचालन हेतु प्रदान की गयी ,
इस मौके पर श्रीमती गीता धामी ने गरीब परिवारों के आजीविका व स्वरोजगार हेतु रीप परियोजना द्वारा गरीब तम परिवारों दिये जा रहे आर्थिक सहयोग को उद्यम आधारित कार्यो पर लगाने हेतु प्रेरित किया गया ,जिससे वास्तव में गरीब परिवारों की आय बढ सके , रीप द्वारा क्षेत्र में महिलाओं के आजीविका संवर्धन व आत्मनिर्भरता हेतु सराहनीय कार्य किया ज रहा है
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, नोडल अधिकारी श्री केदार सिंह बृजवाल, रीप के जिला प्रबंधक शुभंकर कुमार झा, सहायक प्रबंधक संस्थाए प्रकाश चंद्र पाठक , सहायक प्रबंधक सुमित कुमार, आजीविका समन्वयक आकांक्षा, किरन पांडे, प्रेरणा अधिकारी, नवीन सिंह, रमेश भटट, संकुल संघ के बोर्ड व समूह सदस्य तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित 76 सदस्य उपस्थित थे