लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की एसडीएम रिंकु बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्था के परीक्षा फल में व्यापक सुधार की आवश्यकता बताई गई। समिति का कहना था कि सरकार बच्चों को हर प्रकार की मुफ्त सुविधा दे रही है ऐसी स्थिति में बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे यहां के बच्चे भी टॉपर निकल सके। प्रभारी प्राचार्य आरके मिश्रा के संचालन में हुई बैठक में बताया गया कि खनन न्यास निधि से विद्यालय को 34.45 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं जिसमें 20.67 लाख रुपया अवमुक्त हो चुके हैं। इस निधि से विद्यालय के लिए ज़रूरी सामग्री क्रय की जाएगी। विद्यालय की वायर आईडी बनाने पर सदस्यों ने जोड़ दिया ताकि इससे ऑनलाइन सामान करें करने में आसानी होगी। विद्यालय को 27 लाख रुपए के सापेक्ष मात्र अभी तक 7 लाख रुपए ही मिले हैं। विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा पर विषय जोड़ देते हुए कहा गया कि विद्यालय परिसर में 10 और सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति दी गई। विद्यालय में 30 कंप्यूटरों की जरूरत है जिसके सापेक्ष 10 कंप्यूटर खनन न्यास निधि से क्रय करने की स्वीकृति दी गई। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि नवंबर माह में विद्यालय को जल संयोजन दिया जाएगा जिससे 10 हजार लीटर अतिरिक्त पानी मिल सकेगा यहां 263 बच्चों में अभी तक केवल 136 बच्चों को ही ड्रेस मिल पाई है। सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना चाहिए जिसके लिए यहां शिविर लगाया जाएगा। आकस्मिक घटना होने पर शीघ्र 108 आपात सेवा उपलब्ध की जाएगी। विद्यालय में महिला स्वच्छक की तैनाती का भी प्रस्ताव किया गया। यहां आधा सर्जन कर्मियों को पीआरडी के अनुसार वेतन दिए जाने की भी संस्तुति की गई। विद्यालय का आंतरिक मार्ग पक्का करने के साथ गेटमैन के लिए भी कक्ष बनाया जाएगा। विद्यालय में दो कीपैड की स्वीकृति देते हुए तीन कर्मियों की उपनल से नियुक्त करने की भी मंजूरी दी गई। समिति ने विद्यालय में दो पीआरडी जवान तैनात करने की भी आवश्यकता बताई बैठक में बी ई ओ भानु प्रताप, कुशवाह एसटीओ गणेश, चौथिया पूर्व प्रधानाचार्य बी डी कॉलोनी,एडवोकेट नवीन मुरारी,वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे आदि ने चर्चा में भाग लिया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!