लोहाघाट। नगर पालिका द्वारा बरसाती मौसम से पूर्व नगर क्षेत्र की नालियों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ विभिन्न मोहल्लों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वहां फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सी एस बोहरा के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने आज नगर के भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार के हिटलर मार्केट में गंदगी करने वाले आधा दर्जन व्यापारियों का चालान कर उनसे दंड के रूप में ₹3000 वसूले तथा भविष्य में गंदगी न करने की चेतावनी भी दी गई। अधिशासी अधिकारी के अनुसार नगर में नालियों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह किसी प्रकार की गंदगी या नालियों में अवरोधक सामग्री न डालें, जिससे वर्षा होने पर पानी अपनी दिशा न बदल सके। उन्होंने बताया कि मच्छरों से लोगों को निजात दिलाने के लिए फॉगिंग का भी कार्य शुरू कर दिया गया है। भ्रमण के दौरान उन्होंने सब्जी व फल विक्रेताओं को आगाह किया कि वह सड़े गले फलों व सब्जियों को किसी भी हालत में नालियों में न डालें अन्यथा उनका रोज चालान किया जाएगा। इस कार्यवाही में उनके साथ राजकुमार बिष्ट, कैलाश उपाध्याय, प्रमोद महर व सुमित गड़कोटी भी साथ थे।