चंपावत। उत्तराखंड सरकार में काबिना एवं जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान 24 जून को जनपद में आ रही हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार श्रीमती रेखा 24 जून को देहरादून से रवाना होकर सीधे अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचेंगी,जहां रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन वह सुबह 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट चंपावत में इस वर्ष की जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेकर उसे अंतिम रूप देंगी। इसके बाद वह स्थानीय जीजीआईसी में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने के बाद टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगी, जहां कुछ समय विश्राम करने के बाद देहरादून के लिए निकल जाएंगी।