लोहाघाट। नगर के लोगों की गंभीर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयास अब अपना रंग दिखाने लगे हैं। घाट सरयू नदी से लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण में युद्ध स्तर पर जल निगम द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस दिशा में जल निगम के अधिशासी अभियंता बीके पाल द्वारा योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए उच्च कोटि की कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं । पाल के अनुसार डीपीआर बनते ही धनावंटन के साथ युद्ध स्तर पर योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक अधिकारी द्वारा विधायक निर्वाचित होने के साथ ही नगर के लोगों को गंभीर पेयजल समस्या से राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास शुरू कर दिए गए थे तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा उनकी इस मांग को अपनी प्रथम वरीयता सूची में शामिल कर बाकायदा इसकी घोषणा भी की गई थी। इसके बाद इस कार्य में तेजी आने लगी। क्षेत्रीय विधायक का कहना है उत्तराखंड में लोहाघाट ऐसा नगर होगा जहां बरसात में भी लोगों को तीसरे या चौथे दिन पानी मिल पाता है। पेयजल के अभाव के कारण नगर का न केवल विकास अवरुद्ध हो गया है, बल्कि नगर के लिए सिविल लाइन के निर्माण में भी पानी का अभाव सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। विधायक अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया है।