लोहाघाट। महिलाओं को भ्रूड़ हत्या करने से रोकने, बाल विवाह, बालिका शिक्षा, महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने, विधवाओं व वृद्ध महिलाओं को शासकीय पेंशन सुविधा से जोड़ने, गरीब एवं बेसहारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहारा देने, करियर काउंसलिंग एवं रोज महिलाओं को योग व प्राणायाम कराकर उन्हें आरोग्य प्रदान कर रही सोनिया आर्य को महिला सशक्तिकरण एवं योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचारक अधिकारी गोपाल सिंह द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। दो बालिकाओं की मां सोनिया महिलाओं को अच्छे पारिवारिक संस्कार देने, बेटा-बेटी में कोई भेदभाव न करने,बच्चों की मोबाइल से दूरी बनाए रखने, बर्गर, पिज़्ज़ा, मोमो मोम जैसे घातक व्यंजनों से उन्हें दूर रखने के अलावा भोजन व पानी की बर्बादी रोकने,अपने पूर्वजों व बच्चों की याद में प्रतिवर्ष हरेले के दिन पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं। सोनिया ने उन्हें सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा यह सम्मान मेरा नहीं उन सभी माताओं व बहनों का सम्मान है, जिनके पुत्र विभिन्न रूपों में राष्ट्र सेवा जैसा महान कार्य कर रहे हैं।