लोहाघाट। आइटीबीपी की 36वीं वाहिनी के हिमवीरों ने सामूहिक रूप से बटालियन परिसर एवं उच्च हिमालय क्षेत्रों में स्मृति पौध लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। बाहिनी परिसर में कमांडेंट संजय कुमार एवं हिमवीर वाइब्ज वेलफेयर एसोसिएशन की चीफ पैटर्न मनोरमा सिंह के नेतृत्व में सभी हिमवीरों ने एक पौध उन्हें जन्म देकर इस संसार में लाने वाली “मां” और एक पौध धरती “मां” के आंचल को हरा भरा रखने के नाम पर लगाया। हिमवीर अधिकारी एवं जवानों ने इस रोपित वृक्षों को अपनी बटालियन में की जा रही सेवाओं से जोड़कर भी लगाया कि चाहे वे सेवा के दौरान कहीं भी हौ यह पौध उनकी उपस्थिति की यादों को तरोताजा भी रखेंगे। कमान्डेंट ने कहा कि पेड़ लगाने से बड़ा दुनिया में कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं है जो दूसरों को शुद्ध हवा व पानी देते हैं।