लोहाघाट। ईद उल अजा (बकरा ईद) का त्योहार चम्पावत जिले में खुशदिली से मनाया गया । इस अवसर जिले के लोहाघाट के हुसैनी मस्जिद खुनामुलुक, मदीना मस्जिद कोली ढेक, ईदगाह चांनमारी सहित विभिन्न स्थानों में ईद की नमाज अदा की गई ।तथा देश की खुशहाली , तरक़्क़ी व अमनचैन के लिए दुआ की गयी । तथा एक दूसरे से गले मिल मिठाई बांटी गई इस अवसर पर जिले के ईदगाह चांदमारी में इमाम जिया उल मुस्तफा ने सुबह 8:30 बजे से नमाज अदा कराई। तो वही हुसैनी मस्जिद खुनामुलुक में इमाम गुलाम रसूल ने , कोली ढेक के मदीना मस्जिद में इमाम मोहम्मद शाकिर राजा द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई । तो वही मोहमद अफजाल के घर की छत पर मोहमद रहमत द्वारा नमाज अदा कराई गई । इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की देख रेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाजियों द्वारा नमाज अदा की गयी थी । वही पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्वानी को खुले में न करने व शासन द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये गये । तथा जगह जगह निगरानी की गयी। फिलहाल कहीं से किसी भी प्रकार की घटना की कोई खबर नहीं है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *