लोहाघाट। पंजाब से रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों को जा रही 62 सीटर 5 बसो को पुलिस ने लोहाघाट में रोक दिया जिस कारण तीर्थ यात्रियों को लगभग घंटो लोहाघाट बस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के इस रवैए पर सिक्ख श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई । तीर्थ यात्रीयो में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। सिख तीर्थ यात्रियों ने कहा अगर प्रशासन ने लंबी बसों को प्रतिबंधित किया है तो इसकी सूचना देनी चाहिए तथा टनकपुर में ही बस को रोक देना चाहिए था ताकि वह टनकपुर से दूसरे वाहन का इंतजाम कर रीठा साहिब को जाते। वहीं तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी ने बताया रीठा साहिब मार्ग में सिर्फ 38सीटर बसों को ही परमिट दिया गया है। सड़क सकरी होने की वजह से लंबी बसों की दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए लंबी बसों को इस मार्ग में प्रतिबंधित किया है। जिसकी सूचना रीठा साहिब व नानकमत्ता गुरुद्वारा व मीडिया के माध्यम से पूर्व में दी जा चुकी है वहीं तीर्थ यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए छुट्टी के दिन भी लोहाघाट तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और सिख श्रद्धालुओं को शांत किया तथा एक रोडवेज बस व 22 जीपो का प्रबंध कर सिक्ख श्रद्धालुओं को रीठा साहब की ओर रवाना किया । इस कार्य में कांस्टेबल हेम मेहरा की सराहनीय भूमिका रही । वहीं सिक्ख श्रद्धालुओं ने मदद करने के लिए तहसीलदार नेगी की सराहना करते हुए उनका शाल उड़ाकर सम्मान किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया।