देवीधुरा। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी एवं बाराही मंदिर कमेटी की ओर से विद्युत विभाग एवं जल संस्थान के आवर अभियंताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के अनुसार बीबी गहतोड़ी एवं जल संस्थान के अवर अभियंता पीएन पुनेठा द्वारा काफी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए आम लोगों को काफी राहत दी जा रही है। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों की समाज में पहचान बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम उन्हें और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।