लोहाघाट। सेवा ही परम धर्म है , इसे सार्थक करते हुए दिनांक 18. 6. 2024 को 36वी वाहिनी आई0टी0बी0पी0 के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के निर्देशानुसार स्थानीय गांव सुई खैस काण्डे मैं वाहिनी द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें प्रातः 10:30 बजे से ही ग्रामीण , महिला, बुजुर्ग बच्चे,आदि कैंप में पहुंचना शुरू हो गए , और अपना – अपना उपचार करवाने लगे। वाहिनी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हर्षवर्धन के नेतृत्व में समस्त चिकित्सा स्टाफ गांव के सांस्कृतिक कला मंच प्रांगण में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दे रहा था। ग्राम प्रधान ए डी वी चौबे ने कैंप लगाने के लिए कमांडेंट का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस कैंप में कमांडेंट द्वारा समस्त ग्राम वासियों को यह आश्वासन दिया गया कि आप कैंप के अलावा बटालियन चिकित्सालय में आकर भी अपना इलाज कराये । कमांडेंट ने यह भी कहा कि हम हर प्रकार की मदद के लिए आप लोगों के साथ हैं। तो वही भविष्य में पशु चिकित्सा कैंप भी लगाया जाएगा। इस कैंप के लगने से पूर्व सभी प्रकार की सुविधा हेतु निरीक्षक गोपाल वर्मा एवं असिस्टेंट कमांडेंट जगदीश प्रसाद चांदोलिया व चिकित्सा टीम द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया था।