चंपावत। शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर चमडेवाल का वार्षिक महोत्सव संपन्न हुआ तो वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरगोविंद सिंह बोहरा एवं विशिष्ट अतिथि ललित मोहन पांडे द्वारा किया गया ,जहा शिशु मंदिर व्यवस्थापक जोगा सिंह धोनी एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह व आचार्य ,आचार्या आदि ने बैज अलंकरण कर मुख्य अतिथि का गर्म जोशी से जोरदार स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने शमा बांध‌ दिया। कुमाऊनी लोकगीत गायक तरुण भट्ट ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरगोविंद सिंह बोहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित माता व बहनों एवं अन्य लोगों को शॉल भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संरक्षक एवं मार्गदर्शक हरिश्चंद्र पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी बची सिंह पुजारी , कुंवर सिंह प्रधौली , सेवा निवृत क्रमशः , नायब तहसीलदार कल्यान सिंह धोनी , नर सिंह , विकास पाटनी, शंकर चंद , चौमू के धामी राहुल पुजारी ,रमेश चंद्र कलौनी नैपाली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS