चंपावत। नशा छोडो़ परिवार जोड़ो एवं विभिन्न सामाजिक बुराइयों एवं कानूनी जानकारियां देते आ रहे शिक्षक सामश्रवा आर्य एवं ईश्वरीय दत्त जोशी द्वारा अपने अभियान को जारी रखते हुए तल्ली चौकी में लोगों को नशा, सामाजिक विकृतियों के साथ उन्हें विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां देकर आगाह किया तथा नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई ।आर्य का कहना था की आज कुछ लोग पैसा कमाने के लिए युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल कर उनका जीवन बर्बाद करने में तुले हुए हैं। ऐसे लोग न केवल समाज व राष्ट्र के दुश्मन होते हैं बल्कि इनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। आर्य ने यह भी चेतावनी दी की यदि लोगों ने इस मुहिम को गंभीरता से नहीं लिया तो जब उनकी भविष्य की आस नशा अपनी गिरफ्त मैं ले लेगा तब उनके पास हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं बचेगा। उधर शिक्षक एवं पीएलवी ईश्वरीय दत्त जोशी ने लोगों को सीवर ठगी से बचने की जानकारियां देते हुए धूं धूं कर जल रहे जंगलों की आग को शांत करने के लिए सभी से आगे आने की अपील की उनका कहना था की बनाग्नि ऐसी गंभीर समस्या है जिसको रोकने के लिए हर घर से पहल की जानी चाहिए। इस अवसर पर प्रकाश सिंह महर, सुंदरराम, पूर्ण महर, किशन सिंह महर, चंचल सिंह, सचिन सिंह, हरदीप, कुलदीप, अंकित, शुभम, विमला देवी, खीमा देवी, माया देवी, द्रौपदी, रेखा, अदिति, दिविषा, मोनिका, एंजिल, सीजल, आदि ने संकल्प लिया।