श्रीरीठासाहिब। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए दुनिया में प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्रीरीठासाहिब में होने वाला सालाना जोड़ मेला 21 मई से शुरू होगा। तीन दिवसीय इस मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यहां गुरु घर में गुरु नानक देव जी महाराज द्वारा अपनी आध्यात्मिक शक्ति के बल पर कड़वे रीठे में जो मिठास पैदा की है, उसके चमत्कार को नमस्कार करने के लिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहे हैं। मेले से पूर्व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मेले में कानून व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा आदि का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पैदा हुई परिस्थितियों का भी अध्ययन किया। बाबा तरसेम सिंह की देखरेख में ही गुरुद्वारा श्रीरीठासाहिब का प्रबंधन किया जाता था। इस घटना के बाद हालांकि चंपावत पुलिस प्रशासन द्वारा यहां के गुरुद्वारा एवं प्रबंधक बाबा श्याम सिंह को 24 घंटे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की हुई है। एसपी ने बदलती हुई परिस्थितियों का भी अध्ययन किया कहां यहां आने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों का पुलिस अपने मेहमान की तरह सम्मान व सुरक्षा देगी।

उन्होंने मेले के दौरान आने वाले छोटे व भारी वाहनों की समस्या को देखते हुए सुखीढाग से तलाड़ी होते हुए श्रीरीठासाहिब तक 55 किलोमीटर लंबे मार्ग को ठीक करने की तात्कालिक आवश्यकता अनुभव की। इस मार्ग से टनकपुर से श्रीरीठासाहिब जाने वाले यात्रियों को मात्र 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी जबकि चंपावत लोहाघाट से यह दूरी 150 किलोमीटर होती है। वर्तमान में सुखीढाग से श्रीरीठासाहिब तक 25 किलोमीटर मार्ग लोनिवि तथा शेष मार्ग पीएमजीएसवाई के पास है। मेले तक लोनिवि द्वारा सड़क को पक्का कर लिया जाएगा जबकि पीएमजीएसवाई के अधीन सड़क की हालत ठीक करनी पड़ेगी। इस मार्ग से छोटे दुपहिया व चौपहिया वाहन निकालने से मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। एसपी के अनुसार तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया जाएगा की वे बड़ी बसों एवं ओवरलोड वाहनों में यात्रा करने से बचें। लोहाघाट के बाद सड़क सकरी होने के कारण बड़ी बसों के मोड़ने में काफी दिक्कतें होती हैं। इस कार्य में नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधन का भी सहयोग लिया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सके। एसपी के अनुसार मेले की व्यवस्थाओं को हर दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वह सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह से भी विभिन्न मुद्दों में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS