लोहाघाट उत्तराखंड द्वारा प्रदेश भर में सर्वे व जनश्रुति के आधार पर विभिन्न नौकरशाहों, शिक्षकों, विद्यालयों, राजनीतिक व्यक्तियों ,समाजसेवी इत्यादि विभिन्न वर्गों में अलग-अलग लोग वर्ष भर में उनके कार्यों के आधार पर चुने गये है। इसी क्रम में उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान 2022 के लिए सूची में टीचर्स ऑफ द ईयर के लिए जू0हा0 फोर्ती के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता को चयनित किया गया।सम्मान समारोह 22 अक्टूबर 2023 को कोटद्वार के टी सी जी पब्लिक स्कूल सेमिनार हॉल में आयोजित किया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा चयनित राज्य के नौकरशाहों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।श्री मेहता द्वारा पूर्ववर्ती जनपद पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती ब्लॉक मुनस्यारी से सेवा प्रारंभ कर उनके द्वारा वर्तमान विद्यालय में 29 साल की सेवा में छात्र हित एवं विद्यालय विकास हेतु किए कार्यों के लिए चयन किया गया। उत्तम शैक्षिक कार्यों के साथ नशामुक्त, स्वास्थ्य शिक्षा, समाजोपयोगी कार्यों तथा योग शिक्षा के लिए किए प्रयासों, सोशल मीडिया के प्रचलन बाद शैक्षिक समूहों मिशन शिक्षण संवाद, शैक्षिक नवाचारी संवाद के रूप में नियमित राज्य के समस्त जनपदों में समूहों का गठन कर दैनिक श्यामपट्ट, दैनिक योगासन, सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा, आनंदम गतिविधियों की पोस्टों का प्रसारण से विद्यालयों में बच्चों को लाभ मिल रहा है।जब योग के प्रति उतनी जागरूकता नही थी तब इन्होंने जनपद के विभिन्न नगरों, गांवों में योग शिविरो का आयोजन कर योग शिक्षा का प्रचार प्रसार भी किया है। श्री मेहता ने टीम के सहयोग से राज्य के विभिन्न जनपदों में कार्यशालाओं का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं के कार्यों को समाज के सम्मुख रख उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया है।ये 19 वर्षो से वर्तमान कार्यरत विद्यालय में संस्थापक प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करते आ रहे है । इस विद्यालय को जनपद के अग्रणी विद्यालयों में शामिल कर छात्र/छात्राओं की उपलब्धियों से जनपद में विशिष्ट पहचान दिलाई है।