लोहाघाट। एनसीईआरटी, नई दिल्ली के तत्वावधान में एससीईआरटी देहरादून द्वारा आयोजित दीक्षा पोर्टल हेतु ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला में राईका बापरू के शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय द्वारा जनपद चंपावत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। आईसीटी के क्षेत्र में निरंतर नवाचारी प्रयोग कर रहे शिक्षक उपाध्याय ने बताया कि उक्त कार्यशाला में नई शिक्षा नीति-2020 तथा एनसीएफ-2023 के अनुरूप प्रथम चरण में छात्रोपयोगी ऑनलाइन ई-कंटेंट निर्माण हेतु राज्य स्तरीय संदर्भदाताओं को प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
भारत सरकार के उपक्रम एनसीईआरटी एवं सीआईईटी के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं वर्चुअल रियलिटी को समाहित करते हुए ई-कंटेंट निर्माण के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। अग्रिम चरण में एसआरजी के रूप में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा जिला संदर्भदाताओं को दीक्षा पोर्टल हेतु गुणवत्तायुक्त ई-कंटेंट निर्माण संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *