चंपावत। नरियlल गांव स्थित बद्री गाय प्रजनन केंद्र का जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस केंद्र में 190 गायों समेत 411 बद्री गोवंश हैं जिसमें 100 गाय ब्याहने वाली है। वर्तमान में यहां 80 लीटर दूध का उपार्जन किया जा रहा है, जिसकी हिमालय बास्केट को 71.10 रुपए प्रति लीटर की दर से आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसे जिले का महत्वपूर्ण संस्थान बताते हुए यहां दूध की मात्रा बढ़ाने हेतु और प्रयास करने पर जोर दिया। कहा आज बद्री गाय के दूध व गोमूत्र की व्यापक मांग को देखते हुए आपूर्ति के प्रयास किए जाने चाहिए। गायों को पर्याप्त मात्रा में संतुलित पोषाहार दिया जाए साथी ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरा चारा भी दिया जाए जिससे दूध की मात्रा व गुणवत्ता बढ़ाई जा सके। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल जोशी ने जानकारी दी की बद्री गाय के मूत्र का अर्क बनाने के लिए यहां मशीन आ गई है। शीघ्र ही स्थानीय स्तर पर यहां अर्क बनने लगेगा। वर्तमान में लधियाघाटी क्षेत्र में बद्री गायों को पाला जा रहा है जहां स्थानीय स्तर पर एक संस्था द्वारा 1500 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से घी खरीदा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने यहां आरआईडीएफ के तहत निर्माणाधीन तीन पशुधन बाड़े तथा एक पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां बाहरी क्षेत्रों से भी पशुपालक प्रशिक्षण के लिए आएंगे जिनके लिए आवासी सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए। इस अवसर पर डीएलओ डॉ. डीके चंद्र मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *