लोहाघाट। बीआरसी बाराकोट में विकासखंड स्तरीय बाल चौपाल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बीईओ रमेश राम लोहिया, प्रधानाचार्य ललित मोहन जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ब्लॉक समन्वयक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में हुए कार्यक्रम में बाराकोट विकासखंड के दुर्गम विद्यालयों के विद्यार्थी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। श्री उपाध्याय ने बताया कि छात्र छात्राओं में आनंद,उल्लास एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्रार्थमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र – छात्राओं की निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय, विकासखंड, जनपद एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगियों की रचनात्मकता एवं सारगर्भित लेखन शैली अत्यधिक प्रभावित करने वाली थी। निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्या काकड़ भावना कांडपाल तथा प्रधानाचार्य कामाज्यूला एल एम जोशी रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोहर लाल आर्य,भारती पाण्डे,मनीष सामंत, रणजीत सिंह राणा,पूनम उपाध्याय ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
सभी प्रतियोगिताओं में जीआईसी बापरू रहा अव्वल।
लोहाघाट। वरिष्ठ वर्ग की
निबंध प्रतियोगिता में प्रीति भट्ट,सूरज राम,बानी तथा कनिष्ठ वर्ग में सचिन भट्ट,मानसी चौधरी, निशा अधिकारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।