लोहाघाट। साहित्य, कला एवं संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही प्रमुख समाज सेविका एवं योग अनुदेशिका सोनिया आर्या को पश्चिम बंगाल की अग्रणीय संस्था नव्या फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष का राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। सोनिया इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की पहली महिला साहित्यकार एवं संगीतकार हैं। इस क्षेत्र में काम करते हुए इन्हें आज तक अन्य कई प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा चुका है। फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश चंद्रो एवं राष्ट्रीय समन्वयक बबीता दास की ओर से सोनिया को यह सम्मान दिया गया है सोनिया राजकीय चिकित्सालय पुलहिंडोला के वरिष्ठ फार्मेसिस्ट एवं मूख समाजसेवी व रचनाकार मनोज आर्या ‘मनु’ की धर्मपत्नी हैं। सोनिया वर्तमान में एक योग अनुदेशिका के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लोहाघाट में सेवा कर महिलाओं को योग एवं प्राणायाम व बगैर दवाओं के माध्यम से उन्हें स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाए हुए हैं। इसके अलावा वह बालिकाओं में एक आदर्श नारी बनने के संस्कार देने के साथ वर्तमान में उन्हें विभिन्न प्रकार के षड्यंत्र से बचने के लिए भी सचेत कर रही हैं तथा मोबाइल से कम से कम दूरी बनाए रखने की भी सलाह देती आ रही हैं।