चंपावत। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार किए जाने हेतु सोमवार की जिला कार्यालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई। प्र.जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ जनपद में धूम धाम से मनाई जाएगी, जिस हेतु उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी । इसके उपरांत सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थानों आदि में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। जिला अधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें जनपद की प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। क्रीड़ा विभाग को 14 अगस्त को चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर में विभिन्न आयु वर्गों की क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित करने के निर्देश दिए गए, इस हेतु पुलिस विभाग को ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व स्वास्थ्य विभाग को इस दौरान एक एम्बुलेंस व मेडिकल स्टाफ तैनात करने को कहा गया।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा आवश्यकता होने पर जो वृद्ध जिला मुख्यालय या तहसील मुख्यालय तक नहीं आ सकते हैं उन्हें उनके घर जाकर ही सम्मानित किया जाएगा,इस संबंध में सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनपद मुख्यालय के साथ साथ तहसील स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे, जिस हेतु उन्होंने उपजिलाधिकारियों को पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी इमारतों को 14 एवं 15 अगस्त को साय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी भवनों में कम वोल्टेज के एलईडी बल्बों द्वारा प्रकाशमान किया जाएगा इस संबंध में सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए और 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से प्रभातफेरी आयोजित करने हेतु पूर्व ही तैयारी करने को भी कहा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रहेंगे जिन्हें 14 अगस्त की पूर्वान्ह से ही विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने  सभी ईओ को नगरीय क्षेत्रों में स्थापित सभी स्मारकों,मूर्तियों एवं प्रतिमाओं की सफाई करने के निर्देश दिए और 14 एवं 15 अगस्त को मुख्य चौराहों पर देशभक्ति गीतों के प्रसारण करने को भी कहा। इस अवसर पर बृहद वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस संबंध में वन विभाग और उद्यान विभाग को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। 
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरा गांव मेरी माटी और हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,इस संबंध में भी आवश्यक तैयारी कर ली जाय।  
 इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल उपजिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!