चंपावत। गरीब महिलाओं को सशक्त कर उन्हें अपने पैरों में खड़ा करने एवं उनके लिए अजीवीका उपार्जन के स्थाई साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रिप)की ओर से 19 और महिलाओं को 35 – 35 हजार रुपए उन्हें व्यवसाय हेतु दिए गए। ओम संकुल स्तरीय संघ टनकपुर के अंतर्गत चयनित गरीब महिलाओं को उनके खाते में चेक के माध्यम से भुगतान किए गए। सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक के अनुसार जिले में इस प्रकार 350 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक 100 महिलाओं को 35-35 हजार रुपए उनके खाते में डाले जा चुके हैं। यह ब्याज रहित धनराशि दो वर्ष बाद उन्हें मिले लाभांश से संकुल संघ के खाते में लौटना होगी। जिससे यह संघ और गरीब महिलाओं का सहारा बनने का कार्य जारी रख सके। इस कार्य की समय-समय पर समीक्षा रिप एवं संकुल संघ के अधिकारियों द्वारा कि जाएगी। उन्होंने बताया कि इस धनराशि से दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि अनेक प्रकार के कुटीर उद्योग स्थापित कर सकेंगी। ओम संकुल संघ की अध्यक्ष माया मेहर ने रिप के अधिकारियों के प्रति आभार जताया ।