चंपावत। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज बनबसा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्तियां में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रों को एकत्र कर एक जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद शिक्षक गण एवं बच्चों को मानव तस्करी से संबंधित घटित होने वाले अपराधों की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस आशय से कि यदि उन्हें उनके गांव पड़ोस में कहीं भी मानव तस्करी होने की अथवा बाल विवाह होने की संभावना या घटना का पता चलता है तो तुरंत इसकी सूचना निकटतम पुलिस अथवा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज बनबसा को दें विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर नशा न करने और नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई।
ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली तस्करी की रोकथाम हेतु समन्वय स्थापित किया गया और बस्तियां क्षेत्र में मुखबिर को मामूर किया गया है उपस्थित शिक्षक गण एवं बच्चों को वर्तमान में हो रहे साइबर संबंधी अपराधों की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया उपस्थित शिक्षक गणों को यह जानकारी दी गई कि अपने बैंक संबंधी डिटेल जानकारी फोन पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति के साथ साझा न करें। न -हीं फोन कॉल पर पूछे जाने पर ओटीपी बताएं ;और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें; यदि साइबर संबंधी किसी अपराध की घटना के घट जाने पर तुरंत इसकी सूचना निकटतम थाना अथवा चौकी में दें अथवा 1930 , 112 में (टोल फ्री) नंबर नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।