चम्पावत। शुक्रवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवानी पसबोला के निर्देशानुसार मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंपावत में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक चालान ओवरस्पीड आदि के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बताया गया कि चाहे दोपहिया वाहन हो या चार पहिया, सड़क पर चलते वक्त हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ताकि हमारे साथ साथ व हमारे अलावा सड़क पर यात्रा कर रहे बाकी लोग भी सुरक्षित रहें।
शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा भी सड़क सुरक्षा, महिला एवं बच्चों के अधिकारों पर भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
जागरूकता शिविर में चीफ लीगल डिफेंस काउंसलर विजय कुमार राय, पैनल अधिवक्ता शंभू दत्त ओझा, विद्यालय के छात्र छात्राएं समेत अन्य उपस्थित रहे।