लोहाघाट। ग्रामीण उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने के लिए बाजार तलाश रही ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) द्वारा मैदानी क्षेत्रों में आम की फसल अंतिम चरण में पहुंचने के बाद अब वहां के लोगों की फलों की मांग को यहां की स्वादिष्ट नाशपाती से पूरी करने की पहल शुरू कर दी है। जिसके तहत महा उज्जवला ग्रोथ सेंटर से दो लाख रूपए मूल्य की नाशपाती सीतापुर, लखनऊ आदि मंडियों में भेज कर समिति को ₹25 हजार का शुद्ध लाभ हुआ है। रूप के जिला परियोजना प्रबंधक शुभांकर झा के अनुसार संस्था का बुनियादी लक्ष्य हाड़ तोड़ मेहनत करने वाले किसानों को उनके उत्पादों का पूरा मूल्य दिलाने के लिए ऐसे बाजार तलाशे जा रहे हैं जो उन्हें उत्साहित एवं लाभ दे सकें। बिचौलियों द्वारा उत्पादकों का खून चूसने से यहां के किसान पनप नहीं पा रहे थे। दो वर्ष से बंद पड़े गोशनी गांव के ग्रोथ सेंटर के कपाट संस्था के प्रयासों से ऐसे समय में खोले गए हैं, जहां किसानों को लाभांश मिलने की अच्छी शुरुआत हो रही है।
सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक, क्षेत्र प्रबंधक अतुल सिरस्वाल, सहायक प्रबंधक आजीविका सुमित कुमार एवं ग्रोथ सेंटर के अध्यक्ष सुरेश डुंगरिया के अनुसार फिलहाल समिति द्वारा पांच सौ कुंतल नाशपाती का संग्रह कर उसे विभिन्न मंडियों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। समिति को मुनाफा मिलने की अच्छी शुरुआत होने से इस से जुड़े किसान बेहद खुश हैं तथा उनकी भविष्य की आशाएं भी बड़ी है।