सोमवार को लोहाघाट के स्टेशन बाजार में एक तीन वर्षीय बच्चा अपने मां-बाप से बिछुड़ गया मां-बाप के द्वारा बच्चे को ढूंढने की काफी कोसिस की गई लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया तब जाकर परेशान मां-बाप ने लोहाघाट थाने के यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महरा को बच्चे के खो जाने की सूचना दी गई सूचना मिलते ही कांस्टेबल हेम महरा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे की ढूंढ खोज शुरू कर दी काफी देर के बाद बच्चा खेतीखान रोड में मिल गया बच्चे को पाकर मां-बाप काफी खुश हुए और कांस्टेबल हेम महरा व चंपावत पुलिस को धन्यवाद दिया कांस्टेबल महरा ने बताया आइटीबीपी लोहाघाट में तैनात अजय पंत खटीमा से अपनी पत्नी व बच्चे आरोग्य के साथ लोहाघाट पहुंचे थे तभी पिता दुकान से सामान खरीदने लगे तभी बच्चा अचानक कहीं चला गया का0महरा ने बताया एक वाहन चालक के द्वारा अकेले बच्चे को घूमते देख उसे सुरक्षित अपने पास बैठ कर रखा था वहीं लोगों के द्वारा कांस्टेबल हेम महरा के द्वारा बच्चों को ढूंढने में की गई मदद के लिए उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया।