सोमवार सुबह बाराकोट सब स्टेशन के पास बाराकोट को जाने वाली 11 केवी लाइन में चीड़ का पेड़ गिरने से लाईन टूट गई जिस कारण बाराकोट क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई सूचना पर विद्युत विभाग के अभियंता अशोक कुवर विद्युत कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे अभियंता अशोक कुवर ने बताया विद्युत कर्मियों के द्वारा कड़ी मस्कत के बाद लगभग 2:30 बजे विद्युत लाइन को सुचारू कर दिया गया उन्होंने बताया लाइन टूटने से बाराकोट क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रही वहीं दिनभर विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से लोगों को काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ा वही विद्युत व्यवस्था बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली तथा विद्युत लाइन को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग को धन्यवाद दिया गया।