सोमवार को लोहाघाट के एक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने दूसरे छात्र की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया वहां मौजूद युवाओं ने किसी तरह छात्र की जान बचाई तथा घायल छात्र को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से छात्र को जिला चिकित्सालय चंपावत भेज दिया गया जानकारी के मुताबिक शनिवार को छात्रों का आपस में विवाद हो गया था जिसका बदला लेने सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ छात्र विद्यालय पहुंचे और दूसरे छात्र की जमकर पिटाई कर दी वही मामला लोहाघाट थाने पहुंचा एसएचओ अशोक कुमार ने बताया दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है तथा छात्रों की काउंसलिंग की गई है तथा भविष्य में ऐसा न करने की कड़ी हिदायत दी गई है वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा भी छात्रों को कड़ी चेतावनी दी गई है