लोहाघाट। लधियाघाटी क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व पुलिस द्वारा गांव – गांव में गोष्ठी आयोजित कर लोगों को नए भारतीय कानून, साईबर अपराध एवं नशे के भयावह परिणामों के बारे में जनजागरण किया जा रहा है। इस दौरान सीएलजी कमेटी का पुनर्गठन किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष द्वारा समझाया गया कि कोई भी अपराध संबंधी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे तथा नशे के समूल नास के लिए ग्रामीणों के साथ समन्वयी बनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। नशे की तस्करी बिक्री और नशाखोरी पर नियंत्रित करने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रीठा साहिब पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। उक्त मीटिंग में ग्रामीणों के अतिरिक्त ग्राम प्रधान बीटीसी सदस्य और कई सम्मानित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।