चंपावत। सहायक परियोजना निदेशक एपीडी के पद पर विमी जोशी की इसी पद पर जिले में वापसी हो गई है। जोशी लोकसभा चुनाव में यहां 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल होने के कारण इनका बागेश्वर के लिए स्थानांतरण हो गया था। तब से यह पद तो रिक्त चल रहा था। विमी जोशी एक ईमानदार एवं कार्य की प्रति निष्ठावान अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं ।इनकी जनपद में पुनः वापसी के लिए नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था। मालूम हो कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए यहां हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। इसकी क्रियान्वयन एवं कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ईमानदार छवी के अधिकारियों की काफी जरूरत है।