लोहाघाट। जिले में सर्वाधिक ओपीडी वाले उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में लगातार रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है किंतु यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोहाघाट का उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट, पाटी, बाराकोट ब्लॉकों का केंद्र है। जिला चिकित्सालय में आधे से अधिक रोगियों की संख्या इस क्षेत्र के रोगियों की रहती है। चिकित्सालय में यदि महिला रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं बाल रोग विशेषज्ञ होने से रोगियों को काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में गांवों से रोज 15 – 20 रोगियों को उपचार के लिए लाते आ रहे भाजपा लोहाघाट के मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने सीएमओ डॉ देवेश चौहान से भेंट कर उन्हें चिकित्सालय की समस्याओं से अवगत कराया। उनका कहना था कि चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से रोगियों को भारी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत है गरीब रोगियों को हो रही है।
सीएमओ डॉ चौहान ने बताया कि शीघ्र ही जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। जिसमें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को प्राथमिकता के आधार पर यहां डॉक्टर दिए जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी इस संबंध में घोषणा की गई है। फिलहाल जिला चिकित्सालय में उपलब्ध तीन फिजिशियन में एक फिजिशियन को लोहाघाट चिकित्सालय में संबंध किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि वह जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अध्ययन कर रहे हैं उनका इरादा उपलब्ध संसाधनों से किस प्रकार लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके इस दिशा में वह अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं ।