लोहाघाट। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री मुकेश कुमार ने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मां के नाम एक पौध लगाने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पौधों की सुरक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा की बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों में हम सबको मां की तरह ही मां के नाम पर लगाए गए पौध हमें पानी पिलाने के साथ हमें मौसम चक्र में आए बदलाव से बचा सकते हैं। उन्होंने लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत अनुसूचित जाति छात्रावास, कीमतोली, पुल्ला, गल्लागांव, पाटन – पाटनी, कलचौडा, खेतीखान, भीगराडा, रीठा साहिब, पाटी, देवीधुरा, वालिक में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। बाराही धाम में उन्होंने मां बाराही के दर्शन कर राज्य के लोगों की सुख शांति की कामना की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों को दी जा रही सुविधाओं व सम्मान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अनुसूचित जातियों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं ।
राज्य मंत्री ने चंपावत जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जातियों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्य के लिए समाज कल्याण अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उनके भ्रमण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, एससी मोर्चे के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद, प्रांतिय उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन रसीला, सूरज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, एडीओ समाज कल्याण गणेश सिंह महर, दीपक गहतोड़ी के अलावा ब्लॉक प्रमुख सुमन लता पूरे समय उनके साथी थे।
