लोहाघाट।स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की ऐन्टी ड्रग सेल की टीम लोहाघाट के महर्षि विद्या विद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए अपने सदस्यों डॉ.लता कैड़ा,डॉ.अर्चना त्रिपाठी, व नोडल ऐन्टी ड्रग डॉ.सुमन पान्डेय् व प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान व छोटी उम्र में ही इन सब चीजों से बचने को कहा, डॉ.लता कैड़ा ने बच्चों से अच्छी आदतें बचपन से ही सीखने और उन्हें अमल में लाने को कहा,महर्षि विद्या मंदिर के छात्र नीरज बोहरा,नीरज रावत,सौरभ सिंह,आदित्य मेहरा, आरूही,खुशी, अंकिता ,नितिन अर्पित, साक्षी,भूमिका आस्था,सभी बच्चों ने नशे की और न जाने का संकल्प लिया।इस जनजागरूकता अभियान में मह्रर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रेखा बोहरा का अतुलनीय सहयोग रहा उन्होंने महाविद्यालय की ऐन्टी ड्रग टीम को धन्यवाद दिया कि उन्होंने छात्र,छात्राओं के मध्य आकर जनजागरूकता अभियान किया।। महर्षि विद्या मंदिर की अध्यापिकाएं, भावना मेहता ,रेखा अधिकारी ,अनामिका देऊपा,निर्मला पंत ,ममता बिष्ट व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन डॉ.अर्चना त्रिपाठी ने किया और बच्चों को नशे के विरूद्ध सहयोग करने व इस मार्ग में न जाने को कहा।डॉ.सुमन पान्डेय् ने सभी के सहयोग के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।