लोहाघाट। जीआईसी बापरू में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में हिन्दी तथा सामाजिक विज्ञान विषय में विशेष योग्यता हासिल करने वाले छात्रों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा में हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट होने के साथ ही छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। हिंदी शिक्षक मनोहर लाल आर्य तथा सामाजिक विज्ञान अध्यापक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा अपने विषय में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹100 प्रति छात्र तथा 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ₹500 प्रति छात्र पुरस्कार दिया गया और उनके द्वारा घोषणा की गई कि उनके विषय में सौ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
एसएमसी अध्यक्ष महेन्द्र फर्त्याल, पीटीए अध्यक्ष प्रतिभा देवी, प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गौतम, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र गड़कोटी द्वारा शिक्षकों द्वारा की गई इस शानदार पहल की सराहना की और छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।